Header Ads

जानिए Corona Virus के बारे में ???

कोरोना वायरस के लक्षण क्या हैं?


चीन में कोरोना वायरस के कहर से मरने वालों की संख्या 3200 को पार कर गई है. अब तक100 देशों में इसके संदिग्ध मामले सामने आ चुके हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन पहले ही इसे इमर्जेंसी घोषित कर चुका है.

भारत में भी अब तक इसके 40 ताजा मामले सामने आ चुके हैं. दुनिया भर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1,00,000 के पार चली गयी है.


  1. कोरोना से दुनिया भर में अब तक 3200 लोग मरे हैं.
  2. ईरान में अब तक कोरोना से 92 और दक्षिण कोरिया में 32 लोगों की मौत हो चुकी है.
  3. सियेटल में फेसबुक के एक इम्पलॉई में कोविड 19 का संक्रमण पाया गया है.
  4. सिर्फ इटली में ही अब तक कोरोना से 366 लोगों की मौत हो गयी है.
  5. चीन के हुबेई प्रांत में अब तक कोरोना से प्रभावित लोगों की संख्या 88,466 हो गयी है.
  6. चीन के हुबेई प्रांत में अब तक कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या 3200 हो गयी है.
  7. दुनिया भर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1,00,000 के पार चली गयी है.




Image result for coronavirus information in hindimajhefacts.blogspot.com


कोरोना वायरस के संक्रमण से डॉक्टरों की लड़ाई कुछ ऐसी है मानों वे किसी अनजाने दुश्मन के ख़िलाफ़ लड़ रहे हों.
ये आपके शरीर पर किस तरह से हमला करता है? संक्रमण के बाद इंसान के शरीर में किस तरह के लक्षण देखने को मिलते हैं?
किन लोगों के गंभीर रूप से बीमार पड़ने या मौत की आशंका अधिक रहती है? और आप इसका कैसे इलाज करेंगे?
चीन के वुहान शहर के जिन्यिन्तान हॉस्पिटल में इस महामारी का इलाज कर रहे डॉक्टरों की टीम ने अब इन सवालों का जवाब देना शुरू कर दिया है.
कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले पहले 99 मरीज़ों के इलाज का विस्तृत ब्योरा लांसेट मेडिकल जर्नल में पब्लिश किया गया है.

Image result for coronavirus information in hindimajhefacts.blogspot.com


https://youtu.be/cEKXaxiBiw4

👆👆👆
इसे भी देखीये
https://youtu.be/om-ukakQ3UY

☝️☝️☝️
अधिक जानकारी के लिये विडिओ देखे

फेफड़े पर हमला

वुहान के जिन्यिन्तान हॉस्पिटल में जिन 99 मरीज़ों को लाया गया था, उनमें निमोनिया के लक्षण थे.
इन मरीज़ों के फेफड़े में तकलीफ़ थी और फेफड़े की वो जगह, जहां से ऑक्सिजन रक्त में प्रवाह जाता है वहां पानी भर हुआ था.
Image result for coronavirus information in hindi

दूसरे लक्षण थे...

82 लोगों को बुखार था.
81 को खांसी थी.
31 लोग सांस की तकलीफ़ से जूझ रहे थे.
11 को मांसपेशियों में दर्द था.
9 को भ्रम हो रहा था.
8 को सर दर्द.
5 लोगों के गले में फोड़े की समस्या थी.

Image result for coronavirus information in hindi

मौत के शुरुआती मामले

कोरोना वायरस से संक्रमित जिन दो मरीज़ों की मौत पहले हुई, वे स्वस्थ दिख रहे थे.
उन्हें लंबे समय से सिगरेट की लत थी और ऐसा हो सकता है कि इस वजह से उनके फेफड़े कमज़ोर पड़ गए हों.
61 साल के जिस शख़्स को अस्पताल लाया गया था, वो बुरी तरह से निमोनिया के लक्षणों से पीड़ित था.
उसे सांस लेने में बहुत तकलीफ़ हो रही थी. आप इसे ऐसे भी समझ सकते हैं कि उस व्यक्ति का फेफड़े शरीर को ज़िंदा रखने के लिए ज़रूरी ऑक्सिजन की सप्लाई नहीं कर पा रहा था.
वेंटिलेटर पर रखे जाने के बावजूद, उस व्यक्ति का फेफड़ा नाकाम हो गया और उसके दिल ने काम करना बंद कर दिया.
दूसरा मरीज़ 69 साल का था और उसे भी सांस लेने की तकलीफ़ थी. उसे कृत्रिम रूप से ऑक्सिजन देने की कोशिश की गई लेकिन वो नाकाफ़ी रहा.
निमोनिया ने तब उसकी जान ले ली जब उसका ब्लड प्रेशर गिर गया था.

 Image result for coronavirus information in hindi

कम से कम दस लोगों की मौत

25 जनवरी तक 99 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हुई थी. उस तारीख़ तक 57 लोग अस्पताल में थे. 31 को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी.
11 लोगों की मौत हो गई. इसका ये मतलब नहीं हुआ कि कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों का प्रतिशत 11 हुआ.
भले ही इस बात की आशंका बनी हुई है कि अस्पताल में भर्ती लोग मौत से ये लड़ाई हार जाएं और मुमकिन है कि मामूली लक्षणों से जूझ रहे लोग अस्पताल नहीं पहुंच पाए हों.

Image result for coronavirus information in hindi

मार्केट स्टाफ़

वुहान के हुआनान सीफूड मार्केट में मिलने वाले समुद्री जीव को कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह माना जा रहा है.
वुहान के जिन्यिन्तान हॉस्पिटल में लाए गए 99 लोगों में 49 का इस सीफूड मार्केट से जुड़ाव था.
47 लोग हुआनान सीफूड मार्केट में या तो मैनेजर के तौर पर काम कर रहे थे या फिर वहां दुकान चला रहे थे. संक्रमित होने वाले लोगों में केवल दो ही ऐसे थे जो दरअसल, ख़रीददार थे.


Image result for coronavirus information in hindi

प्रभावित लोगों में अधेड़ ज़्यादा

99 मरीज़ों में ज़्यादातर अधेड़ उम्र के थे. उनमें 67 पुरुष थे और मरीज़ों की औसत उम्र 56 साल थी.
हालांकि ताज़ा आंकड़ों से ये संकेत मिलता है कि कोरोना वायरस से संक्रमित स्त्री पुरुषों के बीच ज़्यादा फ़र्क़ नहीं है.
चीन के सेंटर फ़ॉर डिजीज़ कंट्रोल एंड प्रिवेंशन का कहना है कि छह पुरुषों की तुलना में पाँच महिलाओं में इसका संक्रमण पाया गया है.
इस अंतर की व्याख्या की जा सकती है. माना जा रहा है कि पुरुष कोरोना संक्रमण की वजह से गंभीर रूप से बीमार हो सकते हैं और अस्पताल में भर्ती कराए जाने की ज़रूरत पड़ सकती है.
सामाजिक और सांस्कृतिक वजहों से वायरस के संक्रमण की जद में आने का ख़तरा पुरुषों के साथ ज़्यादा रहता है.
जिन्यिन्तान हॉस्पिटल के डॉक्टर ली झांग कहते हैं, "कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका महिलाओं में कम है क्योंकि उनमें एक्स क्रोमोज़ोम और सेक्स हार्मोन की वजह से ज़्यादा प्रतिरोधक क्षमता रहती है."

Image result for coronavirus information in hindi

जो लोग पहले से बीमार थे

99 मरीज़ों में ज़्यादातर लोगों को पहले से कोई न कोई बीमारी थी. इस वजह से कोरोना से संक्रमित होने का ख़तरा उनमें ज़्यादा था.
डॉक्टर इसे कमज़ोर प्रतिरोधक क्षमता का नतीजा बता रहे हैं.
40 मरीज़ों को दिल कमज़ोर था या फिर रक्त वाहिनी में समस्या था. उन्हें हृदय रोग था, पहले दिल के दौरे पड़ चुके थे.
12 लोगों को मधुमेह की समस्या थी.
Image result for coronavirus information in hindi

करॉना वायरस से बचाव के लिए यात्रा के दौरान अपनाएं ये उपाय

हाल ही वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन की तरफ से स्वीकार किया गया कि बहुत क्लोजली रहने और एक-दूसरे के साथ चीजें शेयर करने से करॉना वायरस के फैलने की संभावना को पूरी तरह नकारा नहीं जा सकता है। लेकिन पिछले दिनों आई खबरों के मुताबिक चीन ने यह माना है कि यह वायरस ह्यूमन टु ह्यूमन ट्रांसफर होता है।

चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ करॉना वायरस का प्रकोप धीरे-धीरे दुनिया के कई देशों में फैल चुका है। हालांकि अभी तक इस वायरस के बारे में माना जा रहा था कि यह एक इंसान से दूसरे इंसान में संक्रमित नहीं होता है। लेकिन हाल ही वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने कहा था कि बहुत क्लोजली रहने और एक-दूसरे के साथ चीजें शेयर करने से करॉना वायरस के फैलने की संभावना को पूरी तरह नकारा नहीं जा सकता है। हालांकि अब चीन की तरफ से इस बात की पुष्टि हो गई है कि यह वायरस ह्यूमन टु ह्यूमन ट्रांसफर होता है। यहां बात करते हैं उन बातों के बारे में जो आपको यात्रा के दौरान ध्यान रखनी चाहिए.
Image result for coronavirus information in hindi
लेकिन एक बात जो इस वायरस के बारे में बहुत क्लियर है कि यह मीट और खासतौर पर सी-फूड खाने से संबंधित है। वैज्ञानिकों की तरफ से कहा गया है कि यह आमतौर पर पशुओं में पाया जाने वाला वायरस है लेकिन अब यह मनुष्य से मनुष्य में भी संचारित हो रहा है। इसलिए देश के बाहर जानेवाले और देश में रहनेवाले लोगों को भी सी-फूड फिलहाल ना खाने की सलाह दी जा रही है। खासतौर पर उन लोगों को जो समुद्री तटों से जुड़े एरियाज में रहते हैं।

इस वायरस के फैलने से संबंध में केद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा परामर्श जारी करते हुए देशवासियों को सुझाव दिया गया है कि अगर आप किसी भी कारण चीन की यात्रा पर जा रहे हैं तो वहां सी-फूड और मीट का सेवन करने से बचें। खेतों और मीट मंडियों में ना जाएं।


1 comment: